आपकी छोटी सी मुस्कुराहट को बड़ी सी खुशी बना दे वह होते हैं पापा...
आपकी परेशानी जो आपसे पहले खत्म कर दे वह होते हैं पापा,
बुखार होने पर हम तो रात को सो जाते हैं लेकिन जो पल भर जगते हैं वह होते हैं पापा,
जिस बेटी से वे इतना प्यार करते वो बेटी एक दिन पराई हो जाएगी इस बात से दिल ही दिल में रोते हैं वह होते हैं पापा,
एक बेटे को बेटे की तरह नहीं बल्कि दोस्त की तरह समझते हैं वह होते हैं पापा,
इसीलिए उनसे कभी खफा मत होना क्योंकि आपकी परेशानी जो आपसे पहले समझ लेते हैं वो होते हैं पापा।