खेल के मैदान में रंगों की बरसात है,
धमाकेदार मुकाबले की बारिश है।
बल्लेबाज़ों की चमक, गेंदबाज़ों की ताकत,
हर मैच में दर्शकों की बेताबी की आवाज़ है।
टीमों की जंग, खिलाड़ियों का जोश,
पॉइंट्स टेबल में हर टीम की बोली बोली रोश।
छक्कों की बारिश, चौकों का तूफान,
आईपीएल में हर बार एक नया महामुकाबला है शान।
देखो इस खेल की रौशनी, इस उत्साह की बरसात,
आईपीएल के मैदान में हर दिन नया इतिहास बनाते हैं हमारे यहां।
इस खेल की जड़ों में है देश का गर्व,
आईपीएल है खेल की दुनिया की अद्वितीय विरासत।
©it's eqra
#IPL #IPL2024