White रहती हूं अक्सर उसके ख्यालों में,
पर उससे बातें नहीं हो पाती।
जी करता है हर लम्हा तकती रहूं,
पर उससे मुलाकातें नहीं हो पाती।।
हैं खयालात दोनों के अलग से,
पर फिर भी मैं चाह कर उससे राज़ी नहीं हो पाती।
और हो जाऊं चाहे कितना भी उससे खफा,
पर उसके बगैर मैं पूरी नहीं हो पाती।।
#SHIVANGI ASTHANA SA 🖋️❣️
©Shivangi Asthana
#premdiwani