ये जो जिंदगी मेरी उधार हैं
माँ बस तेरा ही तो प्यार हैं,
उतार सकूँ तेरा कर्ज कभी
इतनी मेरी औकात नहीं,
सच कहूँ तो खुश किस्मत हूँ
माँ, जो मेरे पास है तु,
माँ तुझसे और क्या-क्या कहुँ
जो तु है तो मैं हुं,
माँ,
ये जो जिंदगी मेरी उधार हैं,
बस तेरा ही तो प्यार हैं ।(3)
माँ,
ये जो जिंदगी मेरी उधार हैं,
बस तेरा ही तो प्यार हैं ।(3)
#nojoto, #nojotohindi, #nojotoaudio,, #momlove, #ILoveYouMom, #ilovemymom, #maa