तुम्हें याद रखने का
मेरा अंदाज थोड़ा निराला है,
मैंने तुम्हें तस्वीरों में नहीं,
शब्दों में सम्भाला है।
कभी लिख दी
दो लाइन की शायरी, तुम पर...
तो कभी तुम्हारी यादों में
पूरा खाली पन्ना ही भर डाला है।।
©Yashpal Sharma&J.K
तुम्हें याद रखने का
मेरा अंदाज थोड़ा निराला है,
मैंने तुम्हें तस्वीरों में नहीं,
शब्दों में सम्भाला है।
कभी लिख दी
दो लाइन की शायरी, तुम पर...