खुद को पीछे रख कर सब के, अपनों का ही मान रखा,
सपने पूरे करने हैं अपने, मगर पलकों में छुपा है रखा।
डगर डगर और नगर नगर, साथी मिले और मिलेंगे मगर,
अपना वहीं हैं इस जीवन में, जो साथ में चलना चाहते हैं।
समझाना नहीं अब किसी को, न समझाना खुद को चाहते हैं,
वक्त ने चली हैं चाल मगर, हम इसी में चलना चाहते हैं।
©Varun Mahera
love quotes life quotes in hindi thoughts about love failure