खुद पर गुरुर था तुम्हें की तुम
मुहब्बत के बारे में सब जानते हो,
अच्छा चलो बताओ उसकी
आंखों को ठीक से पहचानते हो I
क्या गलतफमी लिए जी रहे थे
अब तक की तुम्हें मुहब्बत
के हर रास्ते मालूम है,
अच्छा चलो बताओ
उसके दिल तक पहुंचने का रास्ता जानते हो I
इश्क़ की सीढ़ी लगा कर
जिस्म तक पहुंचने का तरीका
सबको मालूम है यहाँ,
अच्छा चलो बताओ उसके
रूह से गुफ्तगू करने का तरीका जानते हो II"
©Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)
#Love शिवोम उपाध्याय Sanjay Kumar ojha hardik rapper singer @sana naaz कवि सम्मेलन ब्राह्मणवंशी जीतू मिश्रा (विद्रोही जी)