बिखरे हुए को संवारना जानता था मैं
हर रूठे हुए को मनाना जानता था मैं
अपनो ने अपना रंग दिखा दिया वक्त वक्त पर
नही तो हर रिश्ता दिल से निभाना जानता था मैं
किसी को नही होने दी भनक अपने गमों की
अपने दुख दर्द बहुत अच्छे से छुपाना जानता था मैं
एक हादसे ने मुझसे मेरी मुस्कुराहट छीन ली वरना
हर एक बात पर मुस्कुराना जानता था मैं ।
©_J_Y_O_T_I_
#udas