अनजान चाहत
मुझको हर लम्हा सोचता क्यों है,
वो मुझे इतना चाहता क्यों है,
मैंने अपने दिल से पूछा है,
चांद खिड़की से झांकता क्यों है
हम कभी उसके हो नहीं सकते,
वो दुआओं में मांगता क्यों है,
वो मिलेगा तो उससे पूछूंगी
आप मुझसे इतना चाहते क्यों है।
©mona khan
#Mona khan