White एक जादुई इन्सान हूं अब मैं
तेरे इंतज़ार में कभी उल्लू सा जागता हूं।
तो कभी रोशनी से तेज़ तेरे पीछे भागता हूं।
कितनी बार चांद को घरती पर लाता हूं।
अब तो कहूंगा बस इतना की
कुछ इस कदर समाया है तु मुझमें की अब मैं तुम्हें खुदा मानता हूं।
©Anshu Sharma
#sad_quotes