# विवाह✍️
विवाह के बारे सब अच्छा कहते
फिर दुनिया में तलाक क्यों होते
जब जोड़ी उपर से बनकर आती
फिर नीचे क्यों तोड़ी जाती
तोड़ने के लिए इतना जोर लगाते
जब तक ऑसू ठम न जाते
इतनी क्यो लड़ाई होती
बात न्यायलय तक पहुंच जाती
न्यायालय भी चुप ही रहते
तारीक पर तारीक देते जाते
जो करता बूरे काम उसे सजा क्यों नही
देते
न्यायालय को समझने में इतना वक्त
क्यों लगता
अपराधी क्यों खुले आम घूमता
अपराधी जोश में आता
मेरा क्या बिगाड़ लिया
बार बार ताने कसता
उन्हे देख दूसरो को शै मिल जाती
जिसकी वजह से अपराध और बढ़ जाते
न्यायालय को समझना चाहिए अपराधी
को सजा देकर अपराध
कम कर देना चाहिए ॥
©Mmmmalwinder
#Marriage
#Mmmmalwinder💞