मैंने उससे कहा -महबूब
तेरी बेवफाई का क्या कारण है,बता मुझे
उस ज़ालिम ने कहा -
कि तुम्हारा प्यार मेरी हर
जरूरतें पूरी नहीं कर सकता था।
मैंने उससे कहा- तेरी हर जरूरत मैं
पूरी कर सकता था।
तुझे हर खुशी मैं दे सकता था।
तेरा साथ मैं मरते दम तक देता।
बात रही तेरी जरूरत की
तो सच ये
कि तुझे waqt के साथ
मेरी जरूरत नहीं रही थी।
और तेरी जरूरत भी समय के साथ बदल गई ।
©Anusha singh
# बेवफाई