कुछ अनकहीं बातें,
... हर साल की तरह ये साल भी बीत गया...
बहुत से लोगो का साथ मिला..
तो बहुतो से रिश्ता टूट गया...
कुछ ने हर दम साथ निभाया...
तो कुछ ने मतलब का रिश्ता बनाया...
पर इस सब मे ज़िन्दगी ने हमको ज़िंदगी के एक और पेहलू से वाकिफ कराया...
की,
ज़िन्दगी मे जो भी होता हैं ना.. अच्छे के लिए होता हैं...
तो क्या हुआ अपने जिससे प्यार किया....
उसने आपसे प्यार नहीं किया...
तो क्या हुआ आपने जिसको अपना मना
उसने,
किसी और का हाथ थाम लिया...
क्या पता भगवान ने आपके लिए कुछ और सोच रखा हो...
शायद आपकी किस्मत में...
कोई उससे भीअच्छा लिखा हो...
©vandana
#bye2020