उसे मारने को हर साल तुम हो जाते हो तैयार
ज़रा बता तुम में से कौन है उन जैसा महान
वो एक राम था एक रावण था
राम जैसी मर्यादा तुम मे किसमें है बतलाओ
तुम में से कोई अपनी बहन के लिए भगवान से लड़के दिखलाओ
अपने पिता के मान के लिए बनवास जा सकते हो क्या
अपने स्वाभिमान के लिए खुद की बलि चढ़ा सकते हो क्या
वो एक राम था एक रावण था ।।
उसे मारने को हर साल तुम हो जाते हो तैयार
ज़रा बता तुम में से कौन है उन जैसा महान
वो एक राम था एक रावण था
©Adv Nimbriya
#Ram #ravan #ramayan #Nojoto #viral
#Dussehra2021 @Internet Jockey Nimble limner jasmine pikachu jugnu @Pramodini Mohapatra Praveen Storyteller @Ateet