जिंदगी की जद्दोजहद के बीच भी मेरा मैं रहना जरूरी है, जरूरी नहीं कि मैं हर एक को खुश रख सकूं मगर मेरा खुद को खुश रखना जरूरी है, मेरा हर इंसान के पैमानों पे खरा उतरना जरूरी नहीं, मेरा मेरे उसूलों पर चलना जरूरी है, मैं हर किसी की सलाह लेकर खुद को बदल लूं ये जरूरी नहीं, मेरा मेरे अंदर मैं रहना जरूरी है।।
©Saumya Agnihotri