White कौन कहता हैं की हमने अपना सब कुछ लूटा कर रखा है
दिल ये अपना किसी ओरो से लगा कर रखा है
तू फिकर न कर कोई मेरी ओ दिलबर
तेरा मेरा किस्सा मेने फ़ुरसत से छुपा कर रखा है
की जब आएगा वक्त सब कुछ बयान कर देंगे जो है दिल में
कि कितना तेरे लिए अपने दिल में बसा कर रखा है
तेरा मेरा किस्सा मेने अभी फुर्सत में छुपा कर रखा है ।।
©Kaangra Saab
#love_shayari