तेरी BEKHAYALI तो नही थी
मेरे उदास होने से तेरी हसी का छीन जाना
मेरे रोने तेरी आँखो का नम हो जाना
और फिर नजरों से मेरे गम की वजह तलाशना
तेरी Bekhayali तो नही थी
तेरी मरजी कुछ भी हो पर मेरे आगे झुक जाना
अपने होने से मुझे महफूज महसूस कराना
और सबके सामने मेरी गलती को छुपाना
तेरी Bekhayali तो नही थी
तेरा मेरी वजह से एक बार रोना
मै हु उसकी वजह की किसी को ना बताना
मेरा तुझसे जादा रोना
और अगले दिन मुझे jokes सुनाकर-2 मुझे हसाना
तेरी Bekhayali तो नही थी
तेरा मुझसे झूठ बोलकर छोङकर जाना
तू पास रहेगा ये खुशी दिलाना
और वो आखरी बार मुझे देखकर मुस्कराना
मानो कह रहा हो अपना ख्याल रखना
तेरी Bekhayali तो नही थी
तू मुझसे हमेशा दूर रहेगा
तू मुझे हमेशा जिन्दा रहेगा
चाहे तु कभी ना मुझसे मिलेगा
तेरा ये दिल मुझमें महफूज़ रहेगा
और इसी तरह हमारा रिश्ता सलामत रहेगा
Teri Bekhayali to nahi thi.... #Bekhayali #bekhayalichallenge