LOVE "दिल से चाहा था, हमने तुझे
वफा ए मोहब्बत समझ कर
दिल का हर जज़्बात, बयां कर दिया था
हमने तेरे दिल को, अपना दिल समझ कर
मगर अफ़सोस है, ए साकी
मोहब्बत को हमारी, तुम समझ ना सके
दो बोल प्रेम के बोलकर
दिल अपना, दिखा ना सके
बेरुखी ने तुम्हारी, बेचैन हमको किया है
फिर भी यारा हमने, तुमको दिल दिया है।"
©Azaad Pooran Singh Rajawat
#दिल से चाहा था हमने तुझे#