प्रेम का दूसरा नाम फ़िक्र है,
तुम्हारी फ़िक्र हमेशा रहती है,
जहां परवाह होती है वहीं प्रेम होता है,
तुम्हारा ख्याल हमेशा ही रहता है,
चाहे तुम कहीं भी हो, कुछ भी कर रहे हो,
मेरे ज़हन में तुम्हारी फ़िक्र होती रहती है,
इसी के साथ मेरा दिन शुरू होता है,
इसी पर मेरी रात पूरी होती है..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿
©ख्वाहिश _writes