बजरंगबली के चरणों में सिर झुका रहा हूँ,
उनकी कृपा से हर दुःख भगा रहा हूँ।
संकट मोचन, अंजनी के लाल,
तेरे बिना कौन करेगा रक्षा का ख्याल।
हे पवनसुत, हरदम साथ निभाना,
तेरे बिन अधूरी है जीवन की कहानी।
तू ही है सच्चा भक्तों का सहारा,
तेरी पूजा से मिटे हर बंधन और कचरा।
जय बजरंगबली, जय हनुमान,
तेरी भक्ति में हर पल है सच्चा मान।
करता हूँ तेरे चरणों में प्रार्थना,
हर पल रहे तेरी कृपा, यही मेरी कामना।
©Sambhatt30
#hanumanjayanti #JaiBajrangBali #jaihanuman #jai_shree_ram