दिल के दर्द को छुपाना और भी मुश्किल हैं..।
टूट कर फिर मुस्कुराना और भी मुश्किल हैं..।।
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो सफ़र में..।
अकेले लौट कर आना सफ़र से और भी मुश्किल हैं..।।
तुम तो बेवजह ही आँसुओं से परेशान हो शीतल..।
यकीन मानो मुस्कुराना और भी मुश्किल हैं..।।
©Shital Raj Kishore
#SAD #alone_soul #Alone💔💔💔 #deadsoul