मेरी मोहब्बत को तुम समझ पाओगे क्या मैं रूठ के बैठू | हिंदी Video

"मेरी मोहब्बत को तुम समझ पाओगे क्या मैं रूठ के बैठू .. मेरे लिए चॉकलेट लाओगे क्या गर हो जाए गलती मुझसे ... तो डांटने की वजह, प्यार से गले लगाओगे क्या जब आओगे तुम लौट के काम से ...बैठके मेरे पास..मेरे पूरे दिन की बातें सुनोगे क्या में करूंगी खाने पर हर रोज तुम्हारा इन्तज़ार.. तुम सब छोड़ के मेरे साथ खाना खाओगे क्या जब करू में जिद्द किसी की ...तुम मेरी जिद्द पूरी करोगे क्या हो जाऊ मे जब जब उदास... मेरे आंसू पोछ के हंसाओगे क्या है मुझे नाइट वाॅक पसंद... तुम मुझे नाइट वाॅक पर ले जाओगे क्या लिखोगे जब तुम रातों में गजल ...जिक्र मेरा करोगे क्या जब कभी ना सुनू में ...तुम्हारी गजल तुम फिर भी जिद्द से मुझे सुनाओगे क्या कहे नी है तुम से बस एक और बात रखते हैं ख्याल मेरा 'मां -बाबा' जैसे.... ऐसे ख्याल रखोगे क्या... सुनो ना... कुछ इस तरह से ...मुझ से मोहब्बत करोगे क्या .. मेरी मोहब्बत को तुम समझ पाओगे क्या..✍️ ©gauri "

मेरी मोहब्बत को तुम समझ पाओगे क्या मैं रूठ के बैठू .. मेरे लिए चॉकलेट लाओगे क्या गर हो जाए गलती मुझसे ... तो डांटने की वजह, प्यार से गले लगाओगे क्या जब आओगे तुम लौट के काम से ...बैठके मेरे पास..मेरे पूरे दिन की बातें सुनोगे क्या में करूंगी खाने पर हर रोज तुम्हारा इन्तज़ार.. तुम सब छोड़ के मेरे साथ खाना खाओगे क्या जब करू में जिद्द किसी की ...तुम मेरी जिद्द पूरी करोगे क्या हो जाऊ मे जब जब उदास... मेरे आंसू पोछ के हंसाओगे क्या है मुझे नाइट वाॅक पसंद... तुम मुझे नाइट वाॅक पर ले जाओगे क्या लिखोगे जब तुम रातों में गजल ...जिक्र मेरा करोगे क्या जब कभी ना सुनू में ...तुम्हारी गजल तुम फिर भी जिद्द से मुझे सुनाओगे क्या कहे नी है तुम से बस एक और बात रखते हैं ख्याल मेरा 'मां -बाबा' जैसे.... ऐसे ख्याल रखोगे क्या... सुनो ना... कुछ इस तरह से ...मुझ से मोहब्बत करोगे क्या .. मेरी मोहब्बत को तुम समझ पाओगे क्या..✍️ ©gauri

feelings ❤️

People who shared love close

More like this

Trending Topic