मुझे अब डर लगता है!
इसलिए जो भी मेरे क़रीब आता है
मैं उससे लड़कर उसे दूर कर देती हूँ लाइफ से
मुझे अब सब में उसका धोखा नज़र आने लगा है
जहाँ कोई love, अफेक्शन, होने लगे
अब वो हर रिश्ता मैं तोड़ने लगी हूँ।
हालाँकि मोहब्बत एक नेमत है ये मैं भूली नहीं हूँ पर.........
ये ना जाने मैं कौन से दौर में हूँ की लड़कों के शर्तिया इश्क़
से मुझे और गुस्सा आने लगता है इसीलिए मेरी उससे लड़ाई हो जाती है,कभी
कभी लगता है........ कि मैं ही ग़लत हूँ? या जो मेरा past था
उसकी ही सारी वजह से आज मैं ऐसी हूँ!
©Surmyii
#लवऔररोमांस