रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये रिश्ता 8 साल तक चला और दोनों शादी करने के बारे में भी सोच रहे थे. लेकिन, साल 2012 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. इसके बाद जहीर खान को अपना प्यार चक दे इंडियन फेम सागरिका घाटगे से मिला. वहीं, ईशा शरवानी सिंगल मदर हैं और अपने बेटे लुका के साथ खुशहाल जिंदगी जीती हैं. हालांकि, ईशा शरवानी शादीशुदा हैं या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
©LoVE fOr eVer
#loversday