White सावन एक रंग लाया है,
धरा ने हरित चूनर पाया है।
बूंदों की झड़ी लगी है जब,
धरती ने अमृत बरसाया है।
बादल के संग नाचे मयूर,
खुशियों का गीत गाया है।
खेतों में हरियाली छाई,
किसान ने मुस्कान फैलाया है।
नदियों का जल भरा लबालब,
प्रकृति ने अपना रूप सजाया है।
सावन एक रंग लाया है,
जीवन में नई उमंग लाया है।
©Prakhar Tiwari
#sawan_2024 सावन एक रंग लाया है,
धरा ने हरित चूनर पाया है।
बूंदों की झड़ी लगी है जब,
धरती ने अमृत बरसाया है।
बादल के संग नाचे मयूर,
खुशियों का गीत गाया है।