ज़िन्दगी १ उपहार है,उनके लिए जो समझदार है
वरना ये मज़धार है,जहा रोज़ जीत पर अगली हार है
और कुछ की ऐसा कारोबार है,जहा मुनाफे मे
वो खुद को बेच आये बार बार है,
तसल्ली से देखिये तमाम चेहरों को,
जो पैसो कि साथ भी क़र्ज़दार है,
हाँ ये ज़िन्दगी उपहार है,पर उनके लिए जो
समझदार है 😇♥️
©unknwnn
♥️ज़िन्दगी