क्या आप जानते हैं कि बक्सर का नाम बक्सर क्यूँ पड़ा..?
read #caption n Video pura zarur dekhna aap log🙏
बक्सर एक छोटा मगर Developed District है.. इसे विश्वामित्र की नगरी भी कहा जाता है ...कहा जाता है कि यहाँ भगवान राम के द्वारा स्थापित कि हुई एक मंदिर है जिसका नाम है रामेश्वरनाथ और यहीं पर भगवान के चरणों के चिन्ह भी है..माना जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है..ये मन्दिर गंगा के बिल्कुल किनारे हैऔर देखने में उतना ही खुबसूरत..यहाँ पर एक मंदिर है जिसका नाम है नाथ मन्दिर, ये मन्दिर भी बिल्कुल गंगा किनारे हैऔर बहुत खुबसूरत और देखने में भव्य..इसी बक्सर में एक मन्दिर है जिसका नाम है नौलखा मन्दिर.. ये पूरे बिहार का एक मात्र इकलौता मन्दिर है जो दक्षिण भारतीय शैली में बना है...मैं बक्सर में गयी हूँ और मैंने सब देखा हुआ है...It's really amazing😊 आप लोग भी एक बार जा कर देखिएगा जरूर..💜
जय महाकाल🙏🙏
#Phalsafa_e_zindagi