धनतेरस आज है धनतेरस, दीपावली का अंश,
जलाकर दिये घर पर , करे तम का नाश ,
धनवंतरी भगवान की पूजा कर ले आशीर्वाद,
स्वस्थ रहे , खुश रहे , उन्नति करे,
जनमानस, की सेवा में समर्पित रहे ,
सेवा सभी की करे , करते रहे ये प्रयास,
बाजार सजे सारे , चौराहे और चौबारे ,
खरीद करे कुछ आभूषण , बर्तन, और समान ,
करे आज से मंगलमय शुरुवात
आप सभी को धनतेरस की ढेर सारी शुभकामना ।।
कवि कौटिल्य
©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
#धनतेरस