White कुछ लोग होते हैं ना जिन्हें मालूम होते हैं हमारे सारे किस्से
हमारी उदासी की वजह और उस उदासी को मिटाने का तरीका
जो जानते हैं हमारे माथे की शिकन को
जो जानते हैं हमारे मन की सारी पीड़ाएं
जो वाकई में जानते हैं जीवन की सारी व्यथाएं
जो जानते हैं हमारे ज्यादा बोलने की वजह भी
और गुमसुम बैठे रहने की वजह भी
जो जानते हैं कि कब हमें उनके कांधे की जरूरत होती है
जो जानते हैं कब खुशी से उन्हें गले लगाने को जी चाहता है
जो जानते हैं कि उदासी में उनका हमारे साथ होना ही
हमारे आधे दुखों को कम कर देता है
जो हमारी खुशी में हमसे ज्यादा खुश
और हमारे दुःख में हमसे ज्यादा दुखी हो जाते हैं
जो जानते हैं कि हमारे लिए सुकून का दूसरा नाम क्या है
जो जानते हैं कौन सा रंग जचता है हम पर
जो जानते हैं कि कौन सा गाना गुनगुनाना पसंद है हमें
कुछ लोग होते हैं ना
जो जानते हैं हमें हमसे बेहतर
suman कोठारी
©एहसासों की दुनिया
#rajdhani_night