White स्त्री नख से शिख तक सुन्दर होती है,
पुरुष नहीं, पुरुष का सौंदर्य उसके चेहरे
पर तब उभरता है जब वह अपने साहस के
बल पर विपरीत परिस्थितियों को भी
अनुकूल कर लेता है।
गांव के बुजुर्ग कहते हैं पुरुष की प्रतिष्ठा
उसकी स्त्री तय करती है,
और स्त्री का सौंदर्य उसका पुरुष
दोनों के बीच समर्पण हो तभी उनका
संसार सुन्दर होता है..!!
#priya
©Priya Chaudhary
प्रेम से सौन्दर्य उत्पन्न होता है