यह एक सच्ची घटना पर आधारित है
मेरी GF की शादी होने के बाद जब वह मायका आती है तो मेरे दोस्त और मेरी बीच के कुछ वार्तालाप.....
मेरा दोस्त कहता है कि....
खबर आई थी कि आ गई है वो
चलोगे देखने सुना है फिर छा गई है वो
जनाब कहां ये सस्ते जाम में शराब पी रहे हैं आप
चलिए शराबी आंखे लेकर के आ गई है
सुना है अदाएं उसकी अभी भी कातिल है
फिर से शहर में कयामत ढा रही है वो
अब मै उससे कहता हूं....
चलो मानते हैं कि वो अच्छी सुबह है पर शाम नही
उसकी आंखे अब आखें है जाम नहीं
कतरा कतरा शराब का पिला करके आ गई है किसी और को
जनाब उसकी आंखों में अब शराब नहीं
अब तो जलन होती है मुझे उसके चेहरे से
अब मेरे लिए एक ही चांद है वो चांद नहीं
जाकर के कह देना उससे अब मैं सुकून से मर सकता हूं
अब ये जान मेरी जान है उसकी जान नहीं
©AnvyJaun
#love #Poet #She #Trending