Dosti quotes in Hindi ऐ दोस्त जब तू साथ है,
तो क्या जाड़ा,क्या गर्मी, क्या बरसात है।
ऐ दोस्त जब तू साथ है,
तो क्यों सोचना,की दिन है या रात है।
ऐ दोस्त जब तू साथ है,
मिलो -मिल चलकर भी गज भर का एहसास है।
ऐ दोस्त जब तू साथ है,
तो हजार परेशानियों में भी
मेरे मुख-मंडल पे हर्ष- उल्लास है।
जब तेरा मेरे कंधे पर हाथ है,
तो मेरी मुट्ठी में कायनात है।
©Anuj Raj
ऐ दोस्त जब तू साथ है। @Shubham Raj Tiwari @Rajat Bhardwaj Reeda अब्र The Imperfect