यूं ही कहीं भी कभी भी तेरा ख्याल आना, फिर लबों पर | हिंदी शायरी

"यूं ही कहीं भी कभी भी तेरा ख्याल आना, फिर लबों पर मेरे मुस्कुराहटों का छाना, फिर किसी का मुझे पागल बुलाना, और किसी का यूं ही टुकुर-टुकुर देखते जाना, दोस्तों के पूछे जाने पर वज़ह, कुछ भी ना बताना तेरे यादों के सागर में मेरा डूब सा जाना, तेरे ना होते हुए भी हमेशा तुझे अपने पास पाना, दूर जाने के बाद भी तुझसे बस तुझसे ही प्रेम करते रहना, इतना सा ही काम है अब मेरा , परवाह नहीं चाहे कुछ भी कहे यह जमाना ! ©बिजेन्द्र Mikku"

 यूं ही कहीं भी कभी भी तेरा ख्याल आना,
फिर लबों पर मेरे मुस्कुराहटों का छाना,
फिर किसी का मुझे पागल बुलाना,
और किसी का यूं ही टुकुर-टुकुर देखते जाना,
दोस्तों के पूछे जाने पर वज़ह,  कुछ भी ना बताना
तेरे यादों के सागर में मेरा डूब सा जाना, 
तेरे ना होते हुए भी हमेशा तुझे अपने पास पाना,
दूर जाने के बाद भी तुझसे बस तुझसे ही प्रेम करते रहना,
इतना सा ही काम है  अब मेरा ,
परवाह नहीं चाहे कुछ भी कहे यह जमाना !

©बिजेन्द्र Mikku

यूं ही कहीं भी कभी भी तेरा ख्याल आना, फिर लबों पर मेरे मुस्कुराहटों का छाना, फिर किसी का मुझे पागल बुलाना, और किसी का यूं ही टुकुर-टुकुर देखते जाना, दोस्तों के पूछे जाने पर वज़ह, कुछ भी ना बताना तेरे यादों के सागर में मेरा डूब सा जाना, तेरे ना होते हुए भी हमेशा तुझे अपने पास पाना, दूर जाने के बाद भी तुझसे बस तुझसे ही प्रेम करते रहना, इतना सा ही काम है अब मेरा , परवाह नहीं चाहे कुछ भी कहे यह जमाना ! ©बिजेन्द्र Mikku

#nojotohindi #Nojoto #nojotoshayari #nojotoLove
#nojotoDiary

#Smile

People who shared love close

More like this

Trending Topic