"बंधा संस्कारो से आज भी भारत, खड़ा गर्व से मुस्काये है
हुई दुनिया, इंटरनेट पर ओपन, पर भारत आज भी कहीं शरमाये है
लज्जा गहना भारत का, आज भी अंग सजाये है
अजब दौड़, अंग्रेज़ी की, शामिल सभी चकराये है
पर बैठे विदेश भारत के लाल, शान से हिंदी अपनाये है
ख़ुद के अंदर खुद अपना, प्रेम भारत का जगाये है
रह शहरों के बीच नवयुवक, अज़ब क्रांति लाये हैं
इंटरनेट के आज इस युग मे, दिल मे गाँव बसाये है
है आज भी जज़्बा, देशभक्ति का, सलमान-शाहरुख ही नही, "सुभाष-भगत सिंह" पर भी जान लुटाये है
एक मूरत, भारत माँ की,हर भारत वासी दिल में सजाये है
भारत था महान अपना, हर युग मे और रहेगा ये दुनिया को समझाए है
©✍🏻Poonam bagadia "Punit
"हुई दुनिया इंटरनेट पर ओपन पर भारत आज भी कहीं शरमाये है....
एक मूरत भारत माँ की, हर भारत वासी दिल मे सजाये है... भारत था महान अपना और रहेगा हर युग मे, ये दुनिया को समझाये है....
#bharat #nojotohindi #Emotionalhindiquotestatic #kalakaksh #kavishala #author #Quotes #कलम #कविता #कलमसे #देशप्रेम #एहसास #प्यार