*नीलाम्बुजश्यामलकोमलाङ्गं, सीतासमारोपितवामभागम। पाणौ महासायकचारूचापं, नमामि रामं रघुवंशनाथम॥*
चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मध्यान्ह के समय श्री अयोध्याजी पावन धाम में जन्म लेने वाले इक्ष्वाकुवंश शिरोमणि श्री जानकीवल्लभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम आप पर अपनी कृपा सदैव बनाये रखें।राम जो राम भी है और सीता भी जो मानस भी है और गीता भी आप सदा हम सभी का मार्ग प्रशस्त करें।
*जय श्री राम*
©Wonderful Star Tv
#Ramnavami