नौकरी पा चुके कुछ दोस्तो ने
शहर, कमरा और पता बदलने के साथ
खुद को बदला ,
लेकिन कुछ ने
सब बदला पर खुद को नहीं बदला,
वो बने सहारा अपने संघर्षरत साथियों का,
कभी भर दिया अपने पैसों से परीक्षा फॉर्म
तो कभी अदा किया कमरा किराया
कभी घुमा दिया सारा शहर तो कभी पी लिया बैठकर चाय
ऐसे दोस्तो ने यकीन कराया की हम दोस्त रहेंगे ये
कहने में और दोस्ती निभाने में फर्क होता है
©THE SELF CONFIDENCE 1
#dost