हमारे
रुद्र
शिव बाबा
हमारे शिव हे महान वो हे गुणों कि खान,
सभी को प्रधान करते हे मान,
इसलिए वो हे सब के प्रान,
. तो भुलाते हे हम को शिव कि जान!
. लो आ गया वो पल जो संग हे मेरे हर पल,
हैं भुलाऊ बस उस को और ना किस को,
. मेरे संग रहगा हर दम वो हातों में हाथ लिएं
फिर ना कभी मिलेंगे भाओं भाएं दाल के वो!
फिर कभी नहीं कहना नहीं मिले ते हम तुम,
. इसलिए तो कहता हुं,मिल जाए कभी तो तुम,
. कितने भी आने दो आंदी और तुफान,
फिर भी हम तुम पर करेंगे प्यार जैसे,
. कोई लाया हे सावन में प्यार कि भुआर!
.
©Shishir Rane
#शिव_
. कि एक प्यार भरी
. बाते_