आज छोड़ देते हैं......
किसी को खुद से ज्यादा चाहना,
किसी को खुदा मानना,
टूट जाना किसी के खातिर,
फिर उसी से साथ मांगना...
आज छोड़ देते हैं.....
दोस्ती में जान देना,
इश्क़ में ईमान देना।
तबाह हो जाना दुसरो कि ख़ुशी के खातिर,
या हर अपने की ख्वाहिश पर जान देना.
आज छोड़ देते हैं.....
खुद को तबाह करना,
किसी पर खुद को फना करना,
खुद को सोचकर जूती पैर की,
किसी को अपना खुदा करना.
आज छोड़ देते हैं.....
©Shayar Priyankur Shukla
write up after long 4 years.❤️