सोचती हूं जब कोई पूछेगा मुझसे
तुम्हारे बारे में तो क्या कहूंग
उससे..
की कैसे हो तुम..
क्या बताऊंगी उसे,
क्या अब भी पहले जैसे हो तुम,
पहले जैसी तो अब में भी नही रही,
फिर तुमसे ऐसी कैसी उम्मीद रखूं,
बदल गया है वक्त
बदल गया है ये समा
ना बदलते अब भी हम तो कैसा होता,
सोचती हूं,
और बस..
©Nandita Singh
kuch tumhare or kuch mere ankhein kisse..
#Imagination #story #Emotion #word