White प्रेम मिलन युगल का,
इस यामिनी में हो रहा।
खामोश चांद छिपकर,
अनभिज्ञ हो सो रहा।।
आज चांदनी गुम है,धरा पे प्रीत छा रही।
दो लब एक हो गए,आंखे बन्द मुस्कुरा रही।
अहसास प्रेम कहानी का,
इन आलंबन को हो रहा।
खामोश चांद छिपकर,,
अनभिज्ञ हो सो रहा।।
©Satish Kumar Meena
प्रेम मिलन