सरकार एक दम धृतराष्ट्र बनी हुई है। सवर्ण अभ्यर्थियों से इतनी ज्यादा फीस क्यों ली जाती है। अनुसूचित जाति जनजाति के अभ्यर्थियों को एक दम से मुफ्त।
ये सामाजिक वैमनस्यता का निदान किसके पास है संविधान में कहाँ लिखा है, इतनी ज्यादा फीस लेना।
फॉर्म फीस में ही क्यों SC ST इतना ज्यादा मोह है। सबको मुफ्त करो फॉर्म फीस।
1947 से सब टैक्स तो दे ही रहे है ना।
©Pankaj μtales
#Butterfly