वंदन नमस्कार की ताकत
श्रेणिक महाराजा भाव भक्ति ,विधि सहित भगवन महावीर के शिष्यों को वंदन करते रहे
सातवीं नारकी के आयुष्य कर्म क्षय करते करते पहले नारकी का आयुष्य कर्म का बंध हुआ। पूर्व में बंधे हमारे नरक आयुष्य कर्म का क्षय वंदन नमस्कार करने से होता हैं।
इस छोटी सी प्रक्रिया वंदना को हम शुरू करे
©Naveen Bothra
#colours 'अच्छे विचार'