White खुद में कुछ चीजें बहुत अरसे से संभाल रखी है मैने
कुछ आदतें कुछ ख्वाब कभी भी बदले नहीं मैने
बस मलाल इस बात का है
कि किसी को मैं उन आदतों से हमेशा के लिए पा लिया मैने
तो उन आदतों से बहुतों को खो दिया है मैने
अब मलाल न भी इसी बात का है
किस जो भी किया दूसरों की खुशी के लिए किया मैने
और सब कुछ गंवा भी दिया है अक्सर मैंने
और यकीन न आए तो ये सोचना जनाब की
" आखिर आपके लिए ऐसा क्या किया था मैने"
©Jaydeep Goswami
#Sad_Status #JDHEART