White दिल से दिल की बाजी लगाते हैं
आओ मिल कर एक नयी दुनिया बनाते हैं
कभी ना हो जहाँ भेदभाव किसी चीज का
लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास का ख्वाब सजाते हैं
दूसरों के लिए अपना हुनर जलाते हैं
आज चाँद को भी उसकी औकात दिखाते हैं
करोगे जो भी अपने जीवन में , उसका असर आगे पड़ेगा
हमको हैं उम्मीद बादलों में भी मोहब्बत का फूल खिलेगा
करते हैं कोशिश देश को आगे बढ़ाने की
अपनी आने वाली पीढ़ी को प्यार सिखाते हैं
फैली हुई हैं आज नफरत ज़माने में
सब यही बात करते हैं आज कल मैखाने में
हम जी ही अपनी ज़िन्दगी एक ही एहसास के साथ
देखना हमारे मरने के बाद लोग कैसी तबाही मचाते हैं
बस एक ही आशा हो दिल में , मोहब्बत की भाषा हो महफ़िल में
लग कर गले एक दूसरे के , अपने बीच की यह दीवार गिराते हैं
🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶
©Sethi Ji
Kishi vi chahiye ta puchhiye 👍 💯