छोड़ फिकर अब बीते साल की ,, ये नया साल तेरे लिए बहु | हिंदी Shayari

"छोड़ फिकर अब बीते साल की ,, ये नया साल तेरे लिए बहुत कुछ नया लायेगा दिल में ठान कुछ करने की ,वरना ये साल भी पहले की तरह बीत जाएगा उठाते हैं जमाने वाले कमजोरों पर उंगलियां, झुक जायेंगे जमाने वाले जो तूँ खुद को मजबूत बनाएगा ठुकरा कर जमाने को जो खुद को तूँ अपनायेगा तो एक दिन बादशाह बन कर दुनिया को नज़र आएगा अब खा कसम इस नए साल में, तुझे दिन दिन नहीं, रात रात नहीं तुझे तो सिर्फ अपनी मेहनत और लक्ष्य नज़र आएगा तूँ सारी कठिनाइयां सारी परिस्थितियों को सह कर खुद को कामयाब बना कर दिखायेगा फिर मनाना हर दिन खुशियां ही खुशियां तब तुझे हर दिन नया साल नजर आएगा ©Shayar Samar S M"

 छोड़ फिकर अब बीते साल की ,,
ये नया साल तेरे लिए बहुत कुछ नया लायेगा
दिल में ठान कुछ करने की
 ,वरना ये साल भी पहले की तरह बीत जाएगा


उठाते हैं जमाने वाले कमजोरों पर उंगलियां, 
झुक जायेंगे जमाने वाले जो तूँ
खुद को मजबूत बनाएगा


ठुकरा कर जमाने को जो खुद को तूँ अपनायेगा
तो एक दिन बादशाह बन कर दुनिया को नज़र आएगा


अब खा कसम इस नए साल में,
तुझे दिन दिन नहीं, रात रात नहीं
तुझे तो सिर्फ अपनी मेहनत और लक्ष्य नज़र आएगा

तूँ सारी कठिनाइयां सारी परिस्थितियों को सह कर 
 खुद को कामयाब बना कर दिखायेगा


फिर मनाना हर दिन खुशियां ही खुशियां
तब तुझे हर दिन नया साल नजर आएगा

©Shayar Samar S M

छोड़ फिकर अब बीते साल की ,, ये नया साल तेरे लिए बहुत कुछ नया लायेगा दिल में ठान कुछ करने की ,वरना ये साल भी पहले की तरह बीत जाएगा उठाते हैं जमाने वाले कमजोरों पर उंगलियां, झुक जायेंगे जमाने वाले जो तूँ खुद को मजबूत बनाएगा ठुकरा कर जमाने को जो खुद को तूँ अपनायेगा तो एक दिन बादशाह बन कर दुनिया को नज़र आएगा अब खा कसम इस नए साल में, तुझे दिन दिन नहीं, रात रात नहीं तुझे तो सिर्फ अपनी मेहनत और लक्ष्य नज़र आएगा तूँ सारी कठिनाइयां सारी परिस्थितियों को सह कर खुद को कामयाब बना कर दिखायेगा फिर मनाना हर दिन खुशियां ही खुशियां तब तुझे हर दिन नया साल नजर आएगा ©Shayar Samar S M

#Fire शायर समर ❤️S M❤️

People who shared love close

More like this

Trending Topic