(1) मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, म | हिंदी Video

" (1) मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में। (2) पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। (3) दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है। (4) जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है। (5) नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी पापा के लिए प्यार कितना फॉलो करो यार like thanks 8 ©Abhay Ram Uikey "

(1) मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में। (2) पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। (3) दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है। (4) जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है। (5) नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी पापा के लिए प्यार कितना फॉलो करो यार like thanks 8 ©Abhay Ram Uikey

#Papa #papakapyar #papaismyhero

People who shared love close

More like this

Trending Topic