इस युग में नारी को
शक्तिशाली बन जाना होगा।
छोड़ रूप दुर्गा का अब
महाकाली बन जाना होगा।
चीर हरण के वक्त कभी
अब गोविंद ना आएंगे।
दुशासन को खुद चंडी का
रूप दिखाना होगा।
थप्पड़ मुक्का , नोच खरोंचो
चप्पल पत्थर जो भी हो।
सुंदर से इस चेहरे को
खुंखार दिखाना होगा।
©IG @kavi_neetesh
#Women
प्रेरणादायी कविता हिंदी मराठी कविता हिंदी कविता Aaj Ka Panchang देशभक्ति कविता