"सफलता और प्रयास"
ऐसे ही नही सफलता का परचम लहराता है
जयगोष का नारा और सफलता का डंका तभी
बजता है
जब उस मुकाम को पाने के लिए की गई
कड़ी मेहनत रंग लाती है
अनगिनत जागती राते
हर दिन कुछ कर दिखाने का साहस देती है
@sonakshi_writes
©Sonakshi Writes
सफलता और प्रयास
#Success #कोशिश #प्रयास #मंजिल