माँ पधारो माँ लक्ष्मी मेरे घर, मैने राह में तुम्हा | हिंदी Poetry Vide

"माँ पधारो माँ लक्ष्मी मेरे घर, मैने राह में तुम्हारे पुष्प बिछाए हैं । जगमगा रहा मंदिर तुम्हारा, मिट्टी के दीए चारों ओर लगाए हैं । लाया मूर्ति तुम्हारी मंदिर में तुम्हें बिठाने को बनवाए पकवान मां तुम्हारा भोग लगाने को, फूलझड़ी व पटाखे से, माँ स्वागत करूं तुम्हारा, रखते ही कदम तुम्हारे, खुशियों से जगमगा उठे घर सारा । दिया तुमने सब कुछ मुझे माँ , करो उपकार मुझे अपने दर्शन देकर । मत करो अब और उदास माँ , दर्शनों को तुम्हारे मैंने बहुत आंसू बहाए हैं । पधारो माँ लक्ष्मी मेरे घर, मैने राह में तुम्हारे पुष्प बिछाए हैं । ©Ravindra Singh "

माँ पधारो माँ लक्ष्मी मेरे घर, मैने राह में तुम्हारे पुष्प बिछाए हैं । जगमगा रहा मंदिर तुम्हारा, मिट्टी के दीए चारों ओर लगाए हैं । लाया मूर्ति तुम्हारी मंदिर में तुम्हें बिठाने को बनवाए पकवान मां तुम्हारा भोग लगाने को, फूलझड़ी व पटाखे से, माँ स्वागत करूं तुम्हारा, रखते ही कदम तुम्हारे, खुशियों से जगमगा उठे घर सारा । दिया तुमने सब कुछ मुझे माँ , करो उपकार मुझे अपने दर्शन देकर । मत करो अब और उदास माँ , दर्शनों को तुम्हारे मैंने बहुत आंसू बहाए हैं । पधारो माँ लक्ष्मी मेरे घर, मैने राह में तुम्हारे पुष्प बिछाए हैं । ©Ravindra Singh

माँ
पधारो माँ लक्ष्मी मेरे घर,
मैने राह में तुम्हारे पुष्प बिछाए हैं ।

जगमगा रहा मंदिर तुम्हारा,
मिट्टी के दीए चारों ओर लगाए हैं ।

लाया मूर्ति तुम्हारी मंदिर में तुम्हें बिठाने को

People who shared love close

More like this

Trending Topic