जब उसने मुझे
जब उसने मुझे, अकेला तड़पते छोड़ दिया ,
तब मैंने भी उसे, उसके हाल पर छोड़ दिया |
वक़्त का क्या भरोसा, कब किसका बदल जाए,
उसे कोई और बेहतर लगा, तो उसने मुझे छोड़ दिया |
दिल का क्या है, उसे तो लोग खिलौना समझते हैं,
आज एक से खेला, कल दूसरा खेलकर तोड़ दिया |
ऐसा प्यार करने की किसी को, किसी से जरूरत ही क्या है,
आजकल प्यार को तो लोगों ने, बहुत तोड़ - मरोड़ है दिया |
- देवेंद्र कुमार
©DEVENDRA KUMAR
# जब उसने मुझे